आदरणीय अभ्यागत,

इस अन्तःक्षेत्र का सृजन सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय एवं सर्वत्र राष्ट्रीयता के भावजागरण हेतु किया जा रहा है. हमारी भूमिका एक भक्तिभावमय विद्यार्थी की ही है, हम हर दिन सीखते हैं और परिष्कार एवं परिमार्जन की प्रक्रिया सतत् चलती रहती है. पं. दीनदयाल उपाध्याय सबके थे. सहजता, सरलता एवं निष्कपट विनय की जीवन्त प्रतिमूर्ति.

आप सबसे निवेदन है कि इस अन्तःक्षेत्र (website) में प्रस्तुत विचारों एवं सामग्री को सर्वत्र प्रसारित करने में सहायता करें एवं इस सम्बन्ध में जहाँ भी कोई सामग्री उपयोगी प्रतीत हो कृपया हमें उसकी सूचना देने एवं भेजने का उपकार करें. इस अन्तःक्षेत्र(website) को और बेहतर बनाने एवं यदि इसमें कहीं कोई भूल हो तो उसे सुधारने हेतु आपके पास सुझाव हों तो हमें वे भेजकर अनुगृहीत करें.

आप अपने सुझाव एवं विचार हमें यहाँ भेज सकते हैं-

सम्मतियाँ एवं सुझाव/ Comments

अथवा निम्नलिखित पते पर --
निदेशक
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध अधिष्ठान,
11, अशोक मार्ग, नई दिल्ली- 110001,
संपर्क सूत्र- 011- 48005769

अणुडाक- director@spmrf.org

 

विनीत

निदेशक
(डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शोध अधिष्ठान)